Assam

पर्यटकों के लिए खुला ओरांग राष्ट्रीय उद्यान

दरंग (असम), 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ओरांग नेशनल पार्क और टाइगर प्रोजेक्ट आज से पर्यटकों के लिए आधिकारिक तौर पर खोल दिया गया। ओरांग राष्ट्रीय उद्यान-बाघ परियोजना को वर्ष 2024-25 के लिए खोला गया है।

खोलने से पहले पार्क को खूबसूरती से सजाया गया। 280 वर्ग किलोमीटर में फैले इस पार्क में वर्तमान में लगभग 28 बाघ और लगभग 125 गैंडे हैं। पार्क में पर्यटकों को आकर्षित करने की भी पूरी संभावना है। यह विभिन्न प्रकार के जानवरों और पक्षियों से भरा है। बड़ी संख्या में लोगों और प्रकृति प्रेमियों की उपस्थिति में दरंग वन्यजीव प्राधिकारी प्रदीप्त बरुवा द्वारा पार्क का औपचारिक उद्घाटन किया गया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top