– भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
– कहा, देश को जातिवाद और तुष्टिकरण से खंडित करना चाहता है विपक्ष
– संवैधानिक संस्थाओं और जनता का अपमान इनकी रणनीति का हिस्सा
देहरादून, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो संसद चलनी चाहिए, उसे चलने नहीं देते और जहां जाना नहीं चाहिए, वहां दौड़ लगा रहे हैं। उन्होंने संभल जाने की विपक्ष की कोशिशों को मुस्लिम वोट बैंक को साधने की होड़ बताया।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान दुष्यंत गौतम ने कहा कि विपक्ष की रणनीति संविधान, न्यायपालिका, मीडिया और जनता को कमजोर करने की रही है। उन्होंने कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग की सरगना बताते हुए कहा कि ये पार्टी हर बार संवैधानिक संस्थाओं और जनता का अपमान करती रही है।
संभल में पत्थरबाज वोटरों को साधने की होड़
दुष्यंत गौतम ने संभल न जाने देने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग वहां किससे मिलने जा रहे हैं? इनका उद्देश्य वहां शांति बहाल करना नहीं, बल्कि पत्थरबाजों और अशांति फैलाने वालों को समर्थन देना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष को यह स्वीकार नहीं हो रहा कि वहां स्थिति सामान्य हो रही है।
संसद को बाधित कर जनता का अपमान कर रहा विपक्ष
संसद सत्र बाधित करने पर राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि विपक्ष ने पिछले 10 सालों में संसद को सुचारू रूप से नहीं चलने दिया। उन्होंने कहा कि संसद देश के विकास और जनता की उम्मीदों का केंद्र है, लेकिन विपक्ष इसे जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से बाधित कर रहा है।
वोट बैंक के लिए संवेदनाओं की राजनीति
राष्ट्रीय महामंत्री गौतम ने मणिपुर से लेकर संभल तक विपक्ष के दौरे को राजनीति करार देते हुए कहा कि विपक्ष को न संविधान की चिंता है, न संसद की और न जनता की। इनकी चिंता केवल अपने अल्पसंख्यक वोट बैंक तक सीमित है। भाजपा नेता ने विपक्ष को जनता के मुद्दों पर सुझाव देने की चुनौती देते हुए कहा कि केवल राजनीति करने के बजाय उन्हें देशहित के लिए काम करना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण