HimachalPradesh

हिमाचल विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सरकार से जवाब न मिलने पर जताई नाराजगी

फाइल फोटो : हिमाचल विधानसभा

शिमला, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में गुरूवार को प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने सदन में हंगामा किया। यह हंगामा कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र में महिला मंडलों में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा धनराशि दिए जाने सम्बंधी सवाल पर हुआ। इस सवाल का सरकार की तरफ से सदन में जवाब न आने पर विपक्ष उखड़ गया और उनके सदस्य नारेबाजी करने लगे। विपक्षी भाजपा सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार इस सवाल का जवाब देने से बचना चाह रही है।

विपक्ष के हंगामे और सदन से बाहर चले जाने के बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह पहले से तय था कि विपक्ष को सदन से बाहर जाना ही था क्योंकि उनके पास सरकार के खिलाफ कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने विपक्ष के इस रवैये को ‘सदन की परंपराओं के खिलाफ’ बताया और कहा कि अगर भाजपा के पास कोई ठोस प्रमाण हैं तो वे सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें न कि केवल हंगामा करें।

दरअसल हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने सवाल पूछा था जिस पर सरकार की ओर से जवाब नहीं आने पर विपक्ष ने पहले सदन में हंगामा किया और फिर पूरा विपक्ष सदन से उठकर बाहर चला गया। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विपक्ष के इस कदम को गैर जरूरी करार दिया और कहा कि उन्होंने पहले ही इस मुद्दे पर व्यवस्था दे दी थी। इसलिए विपक्ष का हंगामा या सदन से बाहर जाना नियमों के विपरीत है।

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने सवाल पूछा था कि एक जून 2024 से 10 जुलाई 2024 तक देहरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत महिला मण्डलों को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा धनराशि जारी की गई है। साथ ही यह भी पूछा कि इस बैक से इस दौरान कितने महिला मण्डलों को कितनी धनराशि जारी हुई।

इसके जवाब में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सवाल की सूचना एकत्रित की जा रही है। सरकार ने सवाल को बैंक को भेज दिया है और वहां से सूचना आने पर इसका जवाब दे दिया जाएगा।

आशीष शर्मा ने प्रतिपूरक सवाल के माध्यम से कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में कुछ महिला मंडलों के बैंक खातों में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से धनराशि ट्रांसफर की गई है। उन्होंने कहा कि यदि यह आरोप सही है तो इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाई जानी चाहिए।

इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि फिलहाल इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है क्योंकि बैंकिंग प्रक्रियाओं में समय लगता है। उन्होंने कहा कि यदि विधायक आशीष शर्मा के पास पहले से ही इतनी जानकारी है तो वह सरकार से सवाल क्यों पूछ रहे हैं? उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जैसे ही बैंक से पूरी सूचना प्राप्त होगी, उसे सदन में प्रस्तुत कर दिया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि हर बार जब सरकार किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहती तो यही कहा जाता है कि ‘सूचना एकत्रित की जा रही है।’ जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बजट सत्र समाप्त होने से पहले इसकी जानकारी दें और बताए कि क्या केवल देहरा विधानसभा क्षेत्र में महिला मंडलों को पैसा दिया गया या अन्य विधानसभा क्षेत्रों को भी ऐसा पैसा जारी किया गया है।

भाजपा विधायक विक्रम ठाकुर ने कहा कि सरकार सवालों से बचने के लिए ऐसा कर रही है। बाद में सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की और फिर वे सदन से बाहर चले गए।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top