HimachalPradesh

गेस्ट टीचर पॉलिसी के विरोध में विपक्ष का विधानसभा परिसर में प्रदर्शन, सरकार पर आरोप

विपक्ष का प्रदर्शन

शिमला, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गेस्ट टीचर पॉलिसी को लेकर शिक्षित बेरोजगारों के विरोध के बाद ये मुद्दा शुक्रवार को धर्मशाला स्थित तपोवन में विधानसभा परिसर में गूंजा। विपक्ष ने सदन में जाने से पहले गेस्ट टीचर पॉलिसी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और सरकार से पॉलिसी को वापिस लेने की मांग की। विपक्ष ने आरोप लगाया कि दो साल में दो लाख नौकरियां देने का कांग्रेस सरकार ने वादा किया था लेकिन एक भी नौकरी युवाओं को नहीं दी है जो 30 हजार नौकरी देने की मुख्यमंत्री बात कह रहे हैं। उनकी भर्ती प्रक्रिया पूर्व भाजपा सरकार के समय में शुरू हो गई थी।

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में युवाओं के साथ धोखा हो रहा है। सरकार ने झूठी गारंटी देकर सता हासिल की है। एक भी गारंटी कांग्रेस सरकार ने पूरी नहीं की है। आउटसोर्स पर भी लोग रोजगार में लगे थे उन्हें भी सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचर पॉलिसी पढ़े लिखे बेरोजगारों के साथ धोखा है। इसलिए इसे तुरंत बंद किया जाए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार के कुछ करीबी लोगों के आलवा किसी को नौकरी नहीं मिली है। मुख्यमंत्री जो आंकड़े पेश के रहे हैं वो सारे आंकड़े झूठे हैं। कांग्रेस पार्टी भाजपा कार्यकाल में किए गए कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है ।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top