नई दिल्ली, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में शामिल विपक्षी सदस्यों ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। विपक्षी सदस्यों का कहना है कि जेपीसी के अध्यक्ष जगदंपिका पाल एकतरफा निर्णय ले रहे हैं।
मुलाकात के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सदस्यों की चिंताओं को सुना और इस मुद्दे को देखने का आश्वासन दिया। लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने वालों में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह, द्रमुक नेता ए राजा, तृणमूल नेता कल्याण बनर्जी और अन्य सांसद शामिल थे।
आज जेपीसी की बैठक में दाऊदी बोहरा समुदाय की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने पक्ष रखा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा