West Bengal

ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग, आरजी कर कांड पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने नवान्न अभियान की घोषणा की

विधानसभा में भाजपा विधायकों का धरना

कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की हत्या पर पश्चिम बंगाल की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है। पिछले शुक्रवार को कॉलेज के चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से एक डॉक्टर का शव मिलने के बाद से विपक्ष लगातार हमलावर है। इस घटना को लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने नवान्न अभियान की घोषणा की है।

बुधवार को शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा में दक्षिण बंगाल के भाजपा विधायकों के साथ धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजी कर अस्पताल कांड को लेकर अपने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु ने कहा कि अगले सप्ताह वह भाजपा विधायकों के साथ नवान्न, राजभवन और स्वास्थ्य भवन जाकर इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

शुभेंदु ने स्पष्ट किया कि उनका अभियान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा। उन्होंने कहा, हम भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने निर्णय लिया है कि अगले सप्ताह एक दिन नवान्न, एक दिन राजभवन और एक दिन स्वास्थ्य भवन जाएंगे। यह कार्यक्रम सीमित संख्या में और शांतिपूर्ण तरीके से होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान वे स्वास्थ्य और गृह मंत्री (ममता बनर्जी) के इस्तीफे की मांग करेंगे।

हालांकि, शुभेंदु ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे किस दिन कौन सी जगह जाएंगे। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, इस अभियान में भाजपा महिला विधायक भी शुभेंदु के साथ रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल में एक डॉक्टर का शव मिला था। आरोप है कि उनके साथ बलात्कार कर उनकी हत्या की गई थी। इस घटना के बाद से राज्य में राजनीतिक भूचाल आ गया है। मंगलवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर आरजी कर मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया है। बुधवार सुबह सीबीआई की एक विशेष टीम दिल्ली से कोलकाता पहुंच गई। वहीं, बुधवार को सिलिगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने विधानसभा भवन के सामने धरना दिया। उनका आरोप है कि आरजी कर कांड को दबाने की कोशिश की जा रही है। शंकर घोष और अन्य बीजेपी विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर स्वास्थ्य सह मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर / गंगा

Most Popular

To Top