Chhattisgarh

कोरबा : पानी निकासी हेतु स्वयं नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने गैती फावड़ा उठाया

कोरबा : पानी निकाशी हेतु स्वयं नेताप्रतिपक्ष हितानंद ने गैती फावड़ा उठाया
कोरबा : पानी निकाशी हेतु स्वयं नेताप्रतिपक्ष हितानंद ने गैती फावड़ा उठाया
कोरबा : पानी निकाशी हेतु स्वयं नेताप्रतिपक्ष हितानंद ने गैती फावड़ा उठाया

कोरबा, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । रिंग रोड एवं न्यू शांति नगर बालको में बारिश के पानी से लोगों के घर डूब गए हैं। निगम शासन प्रशासन, बालको प्रबंधन की निष्क्रियता काे देखते हुए बुधवार काे नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने स्वयं पानी निकासी की कमान संभाली व मोहल्ले वाशियों के साथ गैती फावड़ा उठा लिया। प्रभावित जनता अपने पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के साथ धरने पर बैठ गए, साथ ही चक्का जाम कर दिया। इस दाैरान यातायात पूरी तरह से ठप हाे गया। बालको के अधिकारियों एवं जनता के बीच पुलिस प्रशासन की मध्यस्थता से बालको अधिकारी सुमंत सिंह ने पानी निकासी की व्यवस्था एवं नाली निर्माण का लिखित आश्वासन दिया।

बस्तीवासियों का आरोप है कि प्रशासन और निगम ने समय रहते जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की, जिससे हालात बिगड़ते चले गए। इसी बीच, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने सुबह से ही बस्ती की जल निकासी की जिम्मेदारी संभाल ली। हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने रिंग रोड पर जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। हितानंद अग्रवाल ने बताया कि रिंग रोड पर स्थित न्यू शांति नगर बस्ती बालको संयंत्र के सबसे नजदीक की बस्ती है। वैसे तो बालको आए दिन प्रचार करता रहता है कि उसके द्वारा अनेकों गांव को गोद लिया गया है। परंतु यहां तो दिया तले अंधेरा है। रिंग रोड से लगी बस्ति जो बालकों के सबसे नजदीक की बस्ती है वहीं बालको की वजह से पानी का भराव हो रहा है, जिस पर बालको ध्यान नहीं देता। समय-समय पर रोड जाम एक्सीडेंट एवं रखड़ की समस्या को लेकर आंदोलन किए जाते हैं, वहां भी बालको के द्वारा आश्वासन दिया जाता है। परंतु धरातल पर अब तक कोई कार्य देखने को नहीं मिला। वहां उपस्थित लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन और निगम उनके लिए ठोस कदम नहीं उठाएंगे, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस बल तैनात किया है और कहा है कि जल निकासी का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। बालको प्रशासन के अधिकारी सुमंत सिंग, थाना प्रभारी अभिनव सिंग ,राजस्व अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे , अंततः लिखीत आश्वासन के बाद धरना चक्का जाम समाप्त हुआ।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top