Assam

विपक्ष ने सांसद त्रिवेदी के बयान को गलत तरीके से पेश किया: भाजपा

भाजपा।

‘सुरक्षा और स्थायित्व हमारी प्राथमिकता’: भाजपा

गुवाहाटी, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विपक्ष पर राज्यसभा में भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि विपक्ष जानबूझकर बयान के संदर्भ को नजरअंदाज कर जनता को गुमराह करने की राजनीति कर रहा है।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मनोज बरुवा ने शनिवार को आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि असम में विशेषकर कुछ जिलों में जनसांख्यिकीय परिवर्तन एक अटल सत्य है। उन्होंने कहा कि 20वीं सदी की शुरुआत से ही पूर्वी बंगाल से होने वाले अनियंत्रित प्रबजन ने असम के कई जिलों की जनसंख्या संरचना को पूरी तरह बदल दिया है।

बरुवा ने कहा कि इस बदलाव से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र पूर्ववर्ती ग्वालपाड़ा जिला (वर्तमान में धुबड़ी जिला) है, जहां से कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन चुने गए हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि स्वतंत्रता-पूर्व और वर्तमान असम के जनसंख्या अध्ययन से यह बड़ा बदलाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि धुबड़ी लोकसभा क्षेत्र में स्वदेशी समुदाय और अन्य मूल निवासी भारी प्रबजन के कारण अस्तित्व के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। पिछले सौ वर्षों में आए इस बड़े बदलाव को लेकर स्थानीय लोग लगातार चिंता जताते रहे हैं और इसके दीर्घकालिक प्रभावों को पहचानते हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि कोई भी सच्चा राष्ट्रभक्त इस तरह के अनियंत्रित और अवैध प्रबजन का समर्थन नहीं कर सकता। उन्होंने उन लोगों की आलोचना की जो राजनीतिक लाभ के लिए इस सच्चाई को कमकर आंकने की कोशिश कर रहे हैं और कहा कि ऐसे लोग स्वयं को कभी सच्चा राष्ट्रवादी नहीं कह सकते।

मनोज बरुवा ने कहा कि विपक्ष चाहे जितनी भी नकारात्मक राजनीति करे, भाजपा इस प्रकार के भ्रामक आख्यानों का पुरजोर विरोध जारी रखेगी। उन्होंने दोहराया कि असम के स्वदेशी और भारतीय मूल के नागरिकों की सुरक्षा और भविष्य सुनिश्चित करना पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और भाजपा इस लक्ष्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगी, चाहे विपक्ष कितनी भी बाधाएं उत्पन्न करे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top