HEADLINES

जेपीसी पर विपक्ष का लोकसभा में हंगामा, स्पीकर ने कहा- सभी विषयों को रिपोर्ट में शामिल किया गया

लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला

नई दिल्ली, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राज्यसभा के बाद लोकसभा में भी गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट को पेश करने के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष ने आपत्ति जताई कि उनके कई साथियों के असहमति नोट को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है। इसपर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में जिन भी विषयों को उनके समक्ष उठाया गया है उसे रिपोर्ट के एनक्चर (अनुलग्नक) में शामिल किया गया है। हालांकि विपक्ष ने इस मुद्दे पर सांकेतिक बाहिर्गमन किया।

जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने रिपोर्ट को लोकसभा में पेश किया। इसके बाद विपक्ष के नेता हंगामा करते हुए सदन के बीचों-बीच आ गए। इसपर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने आपत्ति जताई है कि उनके विमत (असहमति भरे नोट) शामिल नहीं किए गए हैं। वे अपनी पार्टी की ओर से आग्रह करते हैं कि लोकसभा अध्यक्ष कार्यप्रणाली के तहत जो जोड़ना चाहें जोड़ें, उनकी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है।

इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के जेपीसी सदस्य उनसे मिले थे। उन्होंने जिन-जिन विषयों को चर्चा के दौरान उनके समक्ष रखा था, उन्हें अनुलग्नक में शामिल कर लिया गया है। हालांकि इसके बाद भी हंगामा जारी रहा और विपक्ष ने बहिर्गमन किया।

————-

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top