Uttar Pradesh

वक्फ कानून काे लेकर भ्रम फैला रहा विपक्ष : प्रभारी मंत्री

आमजन को है वक्फ कानून का फायदाः प्रभारी मंत्री

वक्फ संशोधन बिल को लेकर जागरूकता अभियान शुरूहमीरपुर 4 मई (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन बिल को लेकर लोगों में जन जागरूकता लाने की पहल शुरू की गई है। उसी सिलसिले में प्रभारी मंत्री और पार्टी की वर्किंग कमेटी के अल्पसंख्यक सदस्य ने लोगों को बिल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

रविवार को मौदहा कस्बे के मदरसा रहमानिया अनवारुल उलूम में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन बिल को लेकर आमजन को बिल के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी अल्पसंख्यक वर्किंग कमेटी के सदस्य फैसल सिददीकी ने लोगों को सम्बोधित किया। प्रभारी मंत्री ने बताया कि वक्फ कानून का फायदा आमजन को है लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग अपने फायदे को लेकर इसके नुकसान बता रहे हैं। जिसके चलते इस कानून का अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है जबकि कानून अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के हित में है। जिसके चलते सरकार अब इस कानून को लेकर जनजागरण अभियान चला कर आमजन तक इस बिल के फायदे बता रही है। इस दाैरान तमाम बीजेपी नेता और मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top