

बिहार में जब भी आपराधिक घटनाएं होती हैं तो तुरंत हुई कार्रवाई होती है : नीतीश कुमार
पटना, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहार में सोमवार को आरा शहर में तनिष्क शो-रुम से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट का मामला मंगलवार को बिहार विधानमंडल में गूंजा। इस दौरान विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और अन्य राजद सदस्यों ने इस मामले को लेकर जमकर बवाल काटा। विपक्ष के सवालों का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि बिहार में जब भी आपराधिक घटनाएं घटती हैं तो उस पर तुरंत कार्रवाई होती है।
सदन में बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्षी सदस्यों ने विधान परिषद में हंगामा किया। आरा के तनिष्क शोरुम लूट सहित कई घटनाओं पर सदस्यों ने सवाल उठाए। जिसका जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश खड़े हुए और कहा कि प्रदेश में किसी अपराधी को छोड़ा नहीं जाता, आप लोग अभी जान बुझकर के पता नहीं क्यों ऐसी गड़बड़ करते हैं। जरा सा भी कुछ होता है तो तुरंत एक्शन लिया जाता है। हमको भी जब भी पता चलता है, हम उसको खुद देखते हैं और कार्रवाई करते हैं। मुख्यमंत्री ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि हम तो कहेंगे जिसको जो करना है, अपने हिसाब से करे, लेकिन यह ठीक चीज नहीं है। जिसके बाद सदन में विपक्षी सदस्यों ने खड़े होकर अन्य जिलों में महिलाओं के साथ घटने वाली घटनाओं का जिक्र किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, कही आपको गड़बड़ लग रहा है तो तुरंत सूचना दें, हम तुरंत एक्शन लेंगे।
मंगलवार को बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर राजद के सदस्यों ने राज्य में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर सरकार को घेरा। विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में राजद सदस्यों ने पोस्टर बैनर के साथ नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।
बिहार विधान परिषद के पोर्टिको में राबड़ी देवी के नेतृत्व में तमाम विपक्ष के नेताओं ने प्रदर्शन किया और आरा में 25 करोड़ की लूट को लेकर सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। राजद के सदस्यों ने कहा कि इस तरीके की सुशासन की सरकार हमें नहीं चाहिए। राजद के वरिष्ठ सदस्य अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सुशासन का दावा सिर्फ खोखला दावा बनकर रह गया है। जमीन पर कितना काम हो रहा है, उसका नतीजा बिहार की जनता भुगत रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
