RAJASTHAN

वांछित शैक्षणिक अर्हता न रखने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विड्रॉ करने का अवसर

वांछित शैक्षणिक अर्हता न रखने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विड्रॉ करने का अवसर

-सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती-2024

अजमेर, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती -2024 के अंतर्गत वांछित शैक्षणिक अर्हता न होने पर भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विड्रॉ करने का अवसर दिया गया है।

आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा गृह (अभियोजन) विभाग के लिए सहायक अभियोजन अधिकारी के कुल 181 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन सात मार्च 2024 को राजस्थान अभियोजन अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 के अन्तर्गत जारी किया गया था। इस सेवा नियम में शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष में प्रवेशरत होने वाले या हो चुके अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की तिथि तक शैक्षणिक योग्यता अर्जित कर लेने संबंधी प्रावधान विहित नहीं है।

उक्त भर्ती विज्ञप्ति के क्रम में पुनः स्पष्ट किया जाता है कि इस भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि तक शैक्षणिक योग्यता अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों को ही पात्र माना जायेगा। अतः जो अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि तक शैक्षणिक अर्हता नहीं रखते हैं, वे अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र 30 नवम्बर 2024 से 09 दिसम्बर 2024 को रात्रि 12ः00 बजे तक प्रत्याहारित करें। उक्त दिनांक के पश्चात् लिंक स्वतः ही निष्क्रिय हो जायेगा। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top