नई दिल्ली, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के एमबीबीएस प्रोग्राम (कोड 103) की स्पेशल राउंड काउंसलिंग में भाग लेने के लिए 28 नवंबर तक विकल्प चयन किया जा सकता है।
विश्वविद्यालय ने बुधवार को कहा कि नीट यूजी 2024 उत्तीर्ण ऐसे आवेदक, जिन्होंने इस प्रोग्राम में दाख़िले के लिए 1,500 रुपये का आवेदन शुल्क एवं 1,000 रुपये काउंसलिंग भागीदारी शुल्क जमा कर रखा है और उन्हें अभी तक कोई सीट आवंटित नहीं हुई है वे इस दौर की काउंसलिंग में 28 नवंबर तक विकल्प चयन कर सकते हैं।
इस दौर की काउंसलिंग का परिणाम 29 नवंबर को आएगा।
सीट आवंटन के बाद पार्ट अकादमिक फ़ीस 4 दिसंबर तक जमा करनी है। 5 दिसंबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करनी है।
इस दौर की काउंसलिंग में सीट आवंटित होने के बाद कॉलेज में रिपोर्ट नहीं करने पर जमा फ़ीस ज़ब्त कर ली जाएगी और आवेदक अगले एक साल तक नीट यूजी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकता।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार