-प्राप्त अपीलों का निवारण 3 जनवरी 2025 तक किया जाएगा
गुरुग्राम, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम और मानेसर के लिए गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने रविवार को नियुक्त रिवाइजिंग अथॉरिटी के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सुधार से संबंधित कोई भी शिकायत 31 दिसंबर तक उनके समक्ष दर्ज करवाई जा सकती है।
उपायुक्त ने रिवाइजिंग अथॉरिटी से नियम 4 (6) के तहत मतदाता सूची में किए गए सुधारों की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि 31 दिसंबर तक प्राप्त अपीलों का निवारण 3 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। इस दौरान किए गए संशोधनों के आधार पर 6 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। इस संशोधित सूची के आधार पर आगामी निकाय चुनाव कराए जाएंगे।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि नई वार्डबंदी के अनुसार मतदाताओं से प्राप्त आपत्तियों के अनुसार सूची में सुधार कार्य किए गए हैं। उपायुक्त ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि अपडेट सूची में मतदाता को वार्ड और बूथ अनुसार विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो। इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा एडीसी हितेश कुमार, रिवाइजिंग अथॉरिटी के अधिकारियों में बादशाहपुर एसडीएम अंकित चौकसे, गुरुग्राम एसडीएम रविंद्र कुमार, सोहना एसडीएम होशियार सिंह, मानेसर एसडीएम दर्शन यादव, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया, रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) हरियाणा