CRIME

पुलिस की छापेमारी में 50 लाख रुपये की अफीम जब्त, एक गिरफ्तार

arrest

कूचबिहार, 27 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के माथाभांगा-2 नंबर ब्लॉक के प्रेमरडांगा इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर नौ किलो 800 ग्राम अफीम जब्त की है। इसके साथ ही मुख्य आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम स्वपन मंडल है। आरोपित के पास से 33 लाख 44 हजार रुपये नगद भी बरामद किए गए है।

माथाभांगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप गराई ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी। गराई ने कहा कि गिरफ्तार स्वपन मंडल पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। बुधवार प्रेमेरडांगा ग्राम पंचायत क्षेत्र में उनके घर पर छापेमारी कर अफीम और नकदी जब्त की गई है। आरोपित अफीम के कारोबार में संलिप्त है। इसकी जांच की जा रही है कि कहीं वह अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा तो नहीं है। उन्होंने बताया कि जब्त अफीम का बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top