
यमुनानगर, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुलिस चौकी फर्कपुर की टीम ने 4.714 किलो ग्राम अफीम के पौधों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता की जांच कर रही है।
सोमवार को चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि नई नन्दा कालोनी में एक व्यक्ति ने अपनी मकान की छत पर गैर कानूनी तरीके से काफी मात्रा में नशा पदार्थ अफीम के पौधों की खेती की हुई है।
इस सूचना पर टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौका पर पहुंच कर घर के मालिक को आवाज़ लगाई। पूछताछ पर जिसने अपना नाम कृष्ण लाल बताया। टीम ने जब घर की छत की तलाशी दी तो वहां पर थर्माकोल के तीन डिब्बो में काफी मात्रा में अफीम के पौधे उगाये हुए थे। पौधों को उखाड़ कर जब इनका वजन किया तो इनका वजन 4.714 किलोग्राम था। आरोपी कृष्ण लाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आज कोर्ट में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
