Assam

मणिपुर में 22 एकड़ में अफीम की खेती नष्ट 

मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा नष्ट की जा रही अफीम के खेतों की तस्वीर।

कांगपोकपी (मणिपुर), 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, वन विभाग और कार्यकारी मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम ने कांगपोकपी जिले के आईटी रोड के आसपास के गांवों में अफीम की खेती नष्ट करने का अभियान चलाया। टीम ने कोटलन गांव में पांच एकड़ और होलजांग गांव में 17 एकड़, कुल 22 एकड़ की अफीम की खेती को नष्ट किया।

इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है और संबंधित खेती करने वालों की पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में लाने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने इस अभियान को नशीले पदार्थों के खिलाफ एक सख्त कदम बताया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top