रामगढ़, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोबरदरहा गांव में कुएं में लगा मोटर, पंप सेट और केबल चोरों ने चुरा लिया। इस मामले में नगर परिषद जलापूर्ति योजना में पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद कुंदन कुमार यादव ने पंप ऑपरेटर ब्रह्मदेव बसरियार के ऊपर संदेह व्यक्त किया है। कुंदन कुमार यादव के बयान पर रामगढ़ थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि वह ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बेल्जी रतना सौरठिया इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पर्यवेक्षक है। इस योजना के नियमित इंटकवेल में लगाए गए वीटी पंप का दो मोटर, एक पंप का हैड और केबल चोरी कर लिया गया। इसकी सूचना 29 नवंबर को पंप ऑपरेटर ब्रह्मदेव बसरियार के द्वारा दी गई। जब उन्हें इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने गोबरदरहा गांव में इस पूरे मामले की जांच की।
कुंदन यादव ने पुलिस को बताया कि पूछताछ के दौरान ब्रह्मदेव बसरियार के द्वारा कई स्टेटमेंट भी बदले गए। उन्होंने उसका कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। कुंदन ने पुलिस से पंप ऑपरेटर से पूछताछ करने और जांच-पड़ताल करने की मांग की है। कुंदन कुमार यादव ने इस बात का भी जिक्र किया है कि 14 नवंबर को उनकी कंपनी के कुछ टेक्नीशियन उसे इलाके में काम करने गए थे, जिसमें मोटर और अन्य उपकरणों को चलते हुए हालात में पाया था।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश