Haryana

आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब है ऑपरेशन सिंदूर: डिप्टी स्पीकर

डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा

जींद, 7 मई (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आधी रात को पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने आतंकियों और उनके आकाओं को उन्हीं की भाषा में मुंह तोड़ जवाब बताया। कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने भी सैन्य कार्रवाई की सराहना की।आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाने को लेकर जींद जिले में खुशी का माहौल है।

डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बुधवार को यहां कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने भारतीयों को मारते हुए महिलाओं से कहा था कि जाकर मोदी को बता देना। आज 7 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी ने बता दिया और आतंकियों, आतंकी संगठनों और उनके आकाओं को उन्हीं की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया है। मिड्ढा ने कहा कि हमारी आर्मी ने करारा जवाब देते हुए जैश-ए-मोहम्मद को मारने का काम किया है। वह बता देना चाहते हैं कि हिंदुस्तान किसी भी तरह से कम नहीं है और आने वाले समय में आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने जो संकल्प लिया है, उसे वह पूरा कर के ही दम लेंगे।

कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने सैन्य कार्रवाई की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर भारत माता की जय लिखा है। फोगाट ने लिखा कि जब भी देश पर हमला होता है तो सिर्फ सरहद नहीं, पूरा हिंदुस्तान जाग उठता है। हर जवान की वर्दी में सिर्फ हथियार नहीं, बल्कि एक मां की दुआ, एक बहन की उम्मीद और एक पूरे राष्ट्र का सम्मान बंधा होता है। विनेश ने कहा कि मैं भारतीय सेना के हर वीर सपूत के साथ खड़ी हूं। ये सिर्फ लड़ाई नहीं, यह भारत की आत्मा की रक्षा है। हमारे जवान अमर हैं। उनका साहस, हमारी शान है। भारत माता की जय।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top