– मुरादाबाद में ट्रेन छूटने के कारण परिवार से बिछड़ गया था बिहार का नाबालिग
हरिद्वार, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एएचटीयू की टीम ने गत सात दिसंबर को रेस्क्यू किए नाबालिग को उसके परिजनों से मिलवाया। नाबालिग को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजनों ने टीम का आभार जताया।
दरअसल, पुलिस और एएचटीयू की टीम ने आपरेशन स्माईल चलाया हुआ है। इसी के तहत एएचटीयू की टीम ने गत सात दिसंबर को मुरादाबाद में ट्रेन छूटने के कारण अपने साथियों से बिछड़े 15 वर्षीय बालक निवासी लाहोरिया चौक बेतिया बिहार का रेस्क्यू किया था। साथियों संग बिछड़ने के बाद नाबालिग कबाड़ बिनकर गुजर-बसर कर रहा था। टीम ने बालक को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के आदेश पर खुला आश्रय गृह कनखल में सुरक्षित रखा।
टीम ने बालक के परिजनों को बिहार से तलाश कर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया। समिति ने काउंसिलिंग के बाद बालक को उसकी मां फूलमती देवी को सौंप दिया। बालक को पाकर मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने पुलिस का आभार जताया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला