हरिद्वार, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट लगातार गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य कर रही है। पूर्व में रेस्क्यू किए गए दो बच्चों को आज हरिद्वार पुलिस ने उनके परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस कप्तान के पीआरओ बिपिन पाठक ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट की ओर से पूर्व में दो बच्चों को नगर क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया था। उन्होंने पूछताछ में अपना नाम अंशु उर्फ़ करण वर्मा पुत्र राजू उर्फ़ सतीश वर्मा (15) निवासी अमृतसर, पंजाब, अभिषेक पुत्र किशोरीलाल (12) निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश बताया। दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार खुला आश्रय गृह कनखल में आश्रय दिलवाया गया था और परिजनों की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी। टीम की ओर से बच्चों से गहन पूछताछ के बाद परिजनों को सूचना दी गयी।
शुक्रवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों की काउंसलिंग के पश्चात बालक अभिषेक को उसकी माता नेहा कुमारी और बालक अंशु उर्फ़ करण वर्मा को उसके सगे भाई कन्हैया पुत्र सतीश वर्मा के सुपुर्द किया गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला