Jammu & Kashmir

ऑपरेशन संजीवनी-हेरोइन (चिट्टे) के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

J&K Police recovered Heroin, one drug peddler arrested

कठुआ, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन संजीवनी के तहत अपने प्रयासों को जारी रखते हुए पुलिस स्टेशन लखनपुर के गोल्डन गेट इलाके में लगभग 65 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन लखनपुर में विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि राशिद अली उर्फ तेगू पुत्र शतु निवासी जंद्रियारी तहसील रामनगर जिला उधमपुर जोकि मौजूदा समय कोटपुन्नु तहसील मढ़ीन जिला कठुआ है नामक व्यक्ति नशीले पदार्थ बेचने का कारोबार कर रहा है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीवाईएसपी डीएआर कठुआ और एसएचओ पुलिस स्टेशन लखनपुर की देखरेख में पुलिस स्टेशन लखनपुर की एक टीम ने गोल्डन गेट लखनपुर क्षेत्र में एक विशेष नाका चेकिंग के दौरान जांच के लिए उक्त व्यक्ति को रोका।

जांच के दौरान उसके अवैध कब्जे से लगभग 65 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) नशीला पदार्थ बरामद किया गया। इसके बाद सभी बरामद नशीले पदार्थों को जब्त कर नशा तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले पर पुलिस स्टेशन लखनपुर में एफआईआर 74/2024 यू/एस 8/21/22/एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है जबकि आगे की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

Most Popular

To Top