अजमेर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । रेलवे द्वारा उर्स मेला 2025 पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा एक ट्रिप का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09619, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस उर्स स्पेशल रेलसेवा 07 जनवरी 25, को अजमेर से 21.00 बजे रवाना होकर आठ जनवरी 25 को 13.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09620, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर उर्स स्पेशल रेलसेवा 08 जनवरी 25, बुधवार को बान्द्रा टर्मिनस से 16.15 बजे रवाना होकर 09 जनवरी 25 को 07.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ब्यावर, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, आणंद, वडोदरा, भरूच, उधना, वलसाड, वापी, पालघर व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 16 साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष