Maharashtra

कल्याण के 48 घंटे बाद आज फिर ठाणे जिले के बदलापुर में आपरेशन मॉक ड्रिल

मुंबई,9 मई ( हि. स.) ।केंद्रीय गृह विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयारियों की जांच करने के लिए 48 घंटे बाद ठाणे जिले में दूसरी बार आज 9 मई 2025 को शाम 4 बजे श्री छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान, सुरवाल चौक, बदलापुर (पूर्व) में “ऑपरेशन अभ्यास” नामक एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 7मई 2025को ठाणे जिले के कल्याण में मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया जा चुका है।यह मॉक ड्रिल तहसीलदार अमित पुरी की पहल पर जिला कलेक्टर तथा नागरिक सुरक्षा बल नियंत्रक अशोक शिंगारे, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिश्चंद्र पाटिल, निवासी उप जिला कलेक्टर डॉ. संदीप माने तथा प्रांत अधिकारी विजयानंद शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी।मॉक ड्रिल में घटित घटनाक्रम इस प्रकार होगा।बदलापुर और आसपास के इलाकों में सायरन बजेगा। नागरिकों को हवाई हमले/बम हमले की सूचना प्राप्त होगी।सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के निर्देश दिए जाएंगे।नागरिकों को बिना भागे या शोर मचाए सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा।संबंधित क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने, घायलों एवं फंसे हुए नागरिकों को तुरंत बचाने तथा उन्हें प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाएगी।तदनुसार, सभी एजेंसियों को इस मॉक ड्रिल को गंभीरता से लेना चाहिए। इस मॉक ड्रिल को केंद्रीय गृह विभाग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक पूरा किया जाना चाहिए। मॉक ड्रिल के दौरान, सूचना मिलने के बाद, नागरिकों को खतरे से आगाह करने के लिए शाम 4 बजे सायरन बजाया जाएगा।बताया गया है कि ठाणे जिलाधिकारी ने आव्हान किया है कि इस दौरान नागरिकों को घबराना नहीं चाहिए, अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए, सेल्फी नहीं लेनी चाहिए तथा प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। तहसीलदार अमित पुरी ने उनसे अपील की है कि वे ध्यान रखें कि यह मॉक ड्रिल केवल तैयारी का ही एक हिस्सा है और कोई वास्तविक आपदा नहीं घटित हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top