CRIME

ऑपरेशन नॉकआउटः जयपुर ग्रामीण पुलिस ने पकडी एक करोड़ 40 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब सहित स्मैक

ऑपरेशन नॉकआउटः जयपुर ग्रामीण पुलिस पकडी एक करोड़ 40 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब सहित स्मैक

जयपुर, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर ग्रामीण जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन नॉकआउट के तहत दूदू, मौखमपुरा एवं फुलेरा थना इलाके में बड़ी कार्रवाई कर करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये कीमत की पंजाब निर्मित अवैध शराब व स्मैक जब्त कर दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया। जिले की दूदू थाना पुलिस ने 60 लाख रुपये कीमत की 742 कार्टन शराब सहित ट्रक जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया, वहीं मौखमपुरा पुलिस ने 80 लाख रुपये कीमत की 841 कार्टन शराब सहित ट्रक जब्त किया है। फुलेरा पुलिस ने 3.47 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उप-महानिरीक्षक (सह-पुलिस अधीक्षक) जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा ने बताया है कि जिले में ऑपरेशन नॉकआउट चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस की विशेष टीमें गठित कर थाना दूदू, मोखमपुरा एवं फुलेरा क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई।

दूदू पुलिस ने 80 लाख की कीमत की अवैध शराब की जब्त

कांस्टेबल किशन लाल की सूचना पर एसएचओ दूदू मुकेश कुमार मय टीम द्वारा एनएच 48 पर दांतरी गांव के पास स्थित होटल जयपुर प्लाजा पर दबिश देकर वहां खड़े एक ट्रक से पुराने कपड़ों की कतरन की गांठों के नीचे छुपा कर रखी पंजाब निर्मित विभिन्न ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के कुल 821 कार्टन जब्त कर अज्ञात आरोपित चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जब्त शराब की कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है।

थाना मौखमपुरा पुलिस ने 60 लाख की शराब के साथ एक आरोपित को पकड़ा

एसएचओ मौखमपुरा संजय मीणा को सूचना मिली कि अवैध शराब लेकर एक ट्रक हरियाणा से गुजरात की तरफ जा रहा है जो अभी बगरु के आस पास है। इस पर टीम ने अजमेर जाने वाले रोड पर ट्रक का पीछा कर महला पुलिया के पास नाकाबन्दी कर ट्रक रुकवाया।

ट्रक में कपड़े की गांठ की आड़ में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 742 कार्टन छुपाए हुए थे। इस पर अवैध शराब सहित ट्रक जब्त कर आरोपी चालक जसाराम जाट निवासी धोरीमना जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपित शराब अवैध रूप से गुजरात लेकर जा रहा था। आरोपी संपर्क के लिए विशेष प्रकार के एप के जरिये कॉल करता था।

फुलेरा पुलिस ने 3.47 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपित को पकड़ा

इस अभियान के अंतर्गत फुलेरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित संदीप सांसी निवासी फुलेरा को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ 03.47 ग्राम स्मैक जब्त की है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top