
जयपुर, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर ग्रामीण जिले की आंधी थाना पुलिस ने ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत नशे के सौदागरों पर प्रहार करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम दवा जब्त की है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। फिलहाल आरोपित बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि आंधी थाना पुलिस ने ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत नशे के सौदागरों पर प्रहार करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा 8 हजार 840 ट्रामाडोल कैप्सूल और 750 अल्प्राजोलम टैबलेट भी जब्त की है। साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।
—————
(Udaipur Kiran)
