CRIME

जामताड़ा गैंग की कमर तोड़ने के लिए ऑपरेशन साइबर शक्ति, 15 दिनों में 46 लोग पकड़े गए

साइबर ठगी

कोलकाता, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश भर में साइबर ठगी बढ़ती जा रही है। राज्य पुलिस इसे रोकने के लिए ऑपरेशन ‘साइबर शक्ति’ नामक एक विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत पिछले 15 दिनों में पुलिस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से 46 लोगों को गिरफ्तार किया है। बड़ी संख्या में सिम कार्ड, डेबिट और क्रेडिट कार्ड जब्त किए गए हैं। जांचकर्ताओं ने कई बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए हैं।

दक्षिण बंगाल के एडीजी सुप्रतिम सरकार ने बताया कि आसनसोल, बीरभूम, दुर्गापुर, चंदननगर और पूर्व बर्दवान से कई शिकायतें मिली हैं। साइबर धोखाधड़ी मुख्य रूप से किसी प्रसिद्ध कंपनी के नाम पर की जाती है। डिजिटल गिरफ्तारी की भी कई शिकायतें मिली हैं। इसके अलावा, फर्जी नौकरियां, फर्जी निवेश, गैस लाइन उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी और सेक्सटॉर्शन सहित कई आरोप भी थे। इसीलिए राज्य पुलिस ने ऑपरेशन ‘साइबर शक्ति’ शुरू किया। इसके लिए 10 टीमें गठित की गईं।

एडीजी के कहा कि साइबर ठगों ने बीरभूम, आसनसोल, चंदननगर, पूर्व बर्दवान सहित कई स्थानों पर छोटे-छोटे समूहों में ठिकाने बनाए और लोगों को धोखा दिया। तलाशी लेने के बाद साइबर जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये सभी झारखंड के जामताड़ा गैंग से जुड़े हुए हैं। विभिन्न स्रोतों से जांच के बाद पिछले 15 दिनों में 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक माह के भीतर प्राप्त 250 शिकायतों में से 90 प्रतिशत का समाधान कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top