Sports

ऑपरेटिंग विभाग व सी एंड डब्लू की टीमें जीतीं

अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत पांचवें दिन चार टीमों के बीच सम्पन्न हुए दो मैच

मुरादाबाद, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद रेल मंडल के रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद में आयोजित किये जा रहे अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत पांचवें दिन गुरुवार को दो मैचों सम्पन्न हुए। आज प्रथम मैच इलेक्ट्रिक (ओपी) एवं ऑपरेटिंग टीम तथा द्वितीय मैच सी एंड डब्लू एवं एस एंड टी की टीम के मध्य हुआ। ऑपरेटिंग विभाग की टीम व सी एंड डब्लू की टीम जीती।

पहले मैच इलेक्ट्रिक (ओपी) एवं ऑपरेटिंग की टीम में ऑपरेटिंग की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इलेक्ट्रिक (ओपी) की टीम ने कप्तान दिनेश शर्मा (मंडल विद्युत् अभियंता ओपी) की कप्तानी में बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये‌। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑपरेटिंग विभाग की टीम ने चेतन तनेजा (वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक) की कप्तानी में 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाकर 5 विकेट से मैच में विजय हासिल की I मैन ऑफ द मैच परिचालन विभाग की टीम के महेश मीना (परिचालन) रहे I

आज दूसरा मैच सी एंड डब्लू एवं एस एंड टी विभाग की टीम के मध्य आयोजित किया गया I सी एंड डब्लू की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया I सी एंड डब्लू की टीम ने 20 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाये I लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी एस एंड टी विभाग की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी। सी एंड डब्लू की टीम ने 52 रन से मैच में विजय प्राप्त की। सी एंड डब्लू टीम के रफ़ी हुसैन मैन ऑफ द मैच रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top