लखनऊ, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । 38वें नेशनल गेम्स के अंतर्गत ताइक्वांडो की स्पर्धा में वाइल्ड कार्ड इंट्री के लिए ओपन सलेक्शन ट्रायल का आयोजन 20 व 21 जनवरी को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में किया जाएगा। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आरडी मंगेशकर ने बताया कि इस ट्रायल में वे पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिनकी आयु 17 वर्ष से अधिक है (जन्म 31 दिसम्बर 2007 या उससे पूर्व हुआ हो)। यह ट्रायल ब्लैक बेल्ट श्रेणी में आयोजित किया जाएगा।
इस ट्रायल में क्योरगी में सीनियर पुरुष व महिला वर्ग के 8-8 भार वर्ग और सीनियर पूमसे (30 वर्ष से कम) में पुरुष व महिला वर्ग व्यक्तिगत, मिक्सड पेयर और ग्रुप श्रेणी की स्पर्धाएं होंगी। ट्रायल के आधार पर प्रत्येक क्योरगी भार वर्ग में पुरुष और महिला खिलाड़ियों में से 2-2 का चयन होगा। इसी तरह पूमसे की प्रत्येक श्रेणी में भी 2-2 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। 38वें नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो की स्पर्धाएं 4 से 8 फरवरी तक हल्द्वानी (उत्तराखंड) में आयोजित होंगी।
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार (सचिव, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन) ने बताया कि सर्विसेज के एथलीटों को छोड़कर अर्धसैनिक बलों (आसाम राइफल्स, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, बीएसएफ) के एथलीट, जिन्होंने 40वीं राष्ट्रीय सीनियर क्योरगी और 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप: 2024 में प्रतिभाग किया था लेकिन राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके थे वह इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं। ट्रायल में राज्यों के वह खिलाड़ी भी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने 40वीं राष्ट्रीय सीनियर क्योरगी और 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में भाग नहीं लिया हो।
भार वर्ग-
पुरुष : अंडर-54, अंडर-58 किग्रा, अंडर-63 किग्रा, अंडर-68 किग्रा, अंडर-74 किग्रा, अंडर-80 किग्रा, अंडर-87 किग्रा व 87 किग्रा से अधिक।
महिला : अंडर-46 किग्रा, अंडर-49 किग्रा, अंडर-53 किग्रा, अंडर-57 किग्रा, अंडर-62 किग्रा, अंडर-67 किग्रा, अंडर-73 किग्रा व 73 किग्रा से अधिक।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय