Haryana

हिसार : लुवास विश्वविद्यालय में ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन

प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते डॉ. सज्जन सिंह सिहाग।

हिसार, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय

हिसार में ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि छात्र

कल्याण निदेशक डॉ. सज्जन सिहाग उपस्थित रहे।

डॉ. सज्जन सिहाग ने शुक्रवार को सम्पन्न हुई प्रतियोागिता के अवसर उन्होंने

बताया कि लुवास विश्वविद्यालय में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कुल

18 लड़के और 4 लड़कियों ने हिस्सा लिया। डॉ. सज्जन ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण

विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। खेलों से विद्यार्थियों में नेतृत्व,

अनुशासन, सहयोग जैसे गुणों का विकास होता है तथा मानसिक मजबूती मिलती है। उन्होंने

आगे कहा कि विद्यार्थियों को शाम के समय अपनी दिनचर्या से कुछ समय निकालकर खेलकूद गतिविधि

अवश्य करनी चाहिए। शतरंज प्रतियोगिता का फाइनल मैच, स्नातक पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान

के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी शेखर और तृतीय वर्ष के सौरव यादव के बीच हुआ, जिसमें शेखर

ने बाजी मारी तथा सौरव यादव उपविजेता और विवेक शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शतरंज के फाइनल मैच को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस पूरी प्रतियोगिता

को आयोजित करने में स्नातक पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान के विद्यार्थी शेखर, वासुदेव

और विवेक शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर छात्र कल्याण (खेल) के सह निदेशक

डॉ. देवेंद्र बिढ़ाण, खेल प्रभारी डॉ. यशवंत सिंह, विश्वविद्यालय के खेल स्टाफ व विद्यार्थी

उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top