
रेवाड़ी, 5 मई (Udaipur Kiran) । जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का सोमवार को एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह ने शुभारंभ किया। ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयेाजन गढ़ी बोलनी रोड स्थित कृष्ण भवन में हुआ। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के 160 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है।
उन्होंने प्रतियोगिता में आए खिलाडिय़ों का अभिवादन करते हुए निरंतर खेलों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है ताकि युवा अपनी प्रतिभा दिखा सके। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्थानीय खिलाडिय़ों में खेल भावना जागृत करना है और साथ ही खेलों के माध्यम से भी भविष्य को सवारां जा सकता है। इस मौके पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान आरआर यादव व सदस्यों ने मुख्यातिथि एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के पहले दिन सिंगल पुरुषों के 13 आयु वर्ग में देवम, सूर्या, योहान, ऋतिक, विगनेश, लक्ष्य, कविश, अदविक, कियान, प्रीत आदि विजयी घोषित किये गए। इस मौके पर खेल जगत से जुड़े सुदर्शन हंडूजा, डा. एसपी यादव, दीपक अग्रवाल, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
