Jharkhand

रिम्स का 14 और 15 मार्च को बंद रहेगा ओपीडी

रिम्स की फ़ाइल फ़ोटो

रांची, 12 मार्च (हि.स. )। रिम्स का ओपीडी 14 और 15 मार्च को बंद रहेगा। रिम्स प्रशासन ने बुधधार काे एक सूचना जारी कर यह जानकारी दी है। जारी सूचना के मुताबिक, इस दौरान ईमरजेंसी सेवा, फोरेंसिक मेडिसिन, रेडियोलॉजी विभाह और पाकशाला अन्य दिनों की तरह की खुला रहेगा।

जारी सूचना के मुताबिक, होली को लेकर 14 मार्च को छुट्टी घोषित है। इसलिए ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। जबकि 15 मार्च को भी ओपीडी सेवा बंद रखने का फैसला लिया गया है। दोनों दिन ओपीडी के अलावा निदेशक कार्यालय, चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, सभी विभाग, पुस्तकालय, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, पैथोलॉजी विभाग, जीव रासायन विभाग, एमआरडी और सेंट्रल पैथोलॉजी विभाग बंद रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top