कानपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से कमजोर पड़ गया है जिससे खिली धूप के चलते तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक पहुंच गया। ऐसे में उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी सिर्फ बूंदाबांदी की ही संभावना है और तेज बारिश के आसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से होगी।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि सप्ताह की शुरुआत में बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर की ओर बढ़ते हुए ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है। एक ताजे कम दबाव का क्षेत्र 19 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। यह नया कम दबाव प्रणाली अधिक उत्तर-पश्चिम की दिशा में मानसून ट्रफ के साथ ट्रैक करेगा। ऐसे में 24 जुलाई के दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की संभावना हो सकती है। हालांकि मॉडल की सटीकता पांच दिनों के बाद उतार चढ़ाव हो सकता है। इस प्रणाली पर अपडेट 48 घंटों के बाद अधिक विश्वसनीय होगा। इस बीच उत्तर प्रदेश में तापमान ऐसे ही बने रहेंगे और उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी, हालांकि स्थानीय स्तर पर बौछारें पड़ने से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।
उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 40.8 और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 83 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 54 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 9.1 किमी प्रति घंटा रही।मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण मध्य तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं।
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / मोहित वर्मा