जयपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अटल विहार एवं गोविन्द विहार आवासीय योजनाओ में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन योजनाओ में एचआईजी श्रेणी के अनारक्षित भूखण्डों के लिए सकल वार्षिक आय सीमा 20 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक आय वाले आवेदक भी आवेदन के पात्र हैं। शेष शर्तें यथावत रहेंगी।
जेडीसी ने बताया कि जेडीए द्वारा जोन-12 में कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में अटल विहार आवासीय योजना विकसित की गई है। योजना में ऑनलाइन आवेदन 18 दिसम्बर से 17 जनवरी तक आमंत्रित किए गए हैं जिसमें कुल 284 भूखण्ड है। अटल विहार आवासीय योजना योजना की लॉटरी 29.01.2025 को निकाली जाएगी। उक्त योजना में 45 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर तक के भूखण्ड उपलब्ध हैं। 45 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या 43, 46-75 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या 99, 76-120 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 11, 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 96 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखण्डों की संख्या 35 है। योजना की आरक्षित दर रुपये 14,000 है।
उन्होंने बताया कि जोन-10 में गोविन्दपुरा-रोपाडा, हैरिटेज सिटी (दक्षिणी रिंग रोड एवं खातीपुरा रेल्वे स्टेशन के समीप) गोविन्द विहार आवासीय योजना विकसित की गई है। योजना में ऑनलाइन आवेदन 25 दिसम्बर से 24 जनवरी 2025 रखी गई है, जिसमें कुल 202 भूखण्ड हैं। गोविन्द विहार आवासीय योजना की लॉटरी 05.02.2025 को निकाली जाएगी। उक्त योजना में 45 वर्गमीटर से 220 वर्गमीटर भूखण्ड सृजित किए गए है। 45 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या 34, 46-75 वर्गमीटर तक के भूखण्डों की संख्या 55, 121-220 वर्ग मीटर तक के भूखण्डों की संख्या 48 एवं 220 वर्ग मीटर से अधिक भूखण्डो की संख्या 65 है। योजना की आरक्षित दर रुपए 18,000 है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश