HEADLINES

हिन्दू दर्शन ही विश्व को दिशा दे सकता है : डॉ कृष्ण गोपाल

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने आज नई दिल्ली में कहा कि हिंदू दर्शन के प्रकाश में ही संपूर्ण विश्व को चलना होगा तभी सारे संघर्ष समाप्त होंगे। उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व में सभी के कल्याण की भावना है, जिसमें मानव मात्र ही नहीं, नदियां, पर्वत, पशु-पक्षी और समस्त प्रकृति सम्मिलित है।

डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार केदार नाथ गुप्ता की पुस्तक ‘इंक, सैफरॉन एंड फ्रीडम’ का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर एएनआई के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सहित अन्य कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह पुस्तक भारत की पत्रकारिता, संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना के उत्थान से जुड़ी विचारधाराओं का दस्तावेज मानी जा रही है।

डॉ गोपाल ने कहा कि पत्रकारिता एक कठिन डगर है, क्योंकि इसमें सत्य के पक्ष में खड़े रहना होता है। उन्होंने कहा कि गांधीजी की हत्या के बाद संघ पर प्रतिबंध लगाया गया और बिना दोष सिद्ध हुए 70 हजार से अधिक स्वयंसेवकों को जेल भेजा गया। बावजूद इसके संघ ने राष्ट्रनिर्माण की दिशा में अपने कार्य को जारी रखा।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भारत की सांस्कृतिक विरासत को समझें और उसे आधुनिक संदर्भों में पुनः स्थापित करने का प्रयास करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top