जिला सचिवालय से 100 मीटर पहले लगे बैरिकेड
फरीदाबाद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पांच सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुट चुका है। नामांकन के दौरान गाडिय़ों के काफिले के साथ आने वाले लोगों को बाहर ही रोकने के लिए जिला उपयुक्त कार्यालय से करीब 100 मीटर पहले ही बैरिकेड किया जा रहा है। ताकि उम्मीदवार सहित सिर्फ 5 लोग ही अंदर आ सकें। नामांकन पत्र के दौरान सिर्फ 5 लोगों का ही कार्यालय के अंदर प्रवेश करने की अनुमति है।
बैरिकेड के बाद यहां पर ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस भी इस दौरान मौजूद रहेगी। लोगों को अपना वाहन बैरिकेड से 50 मीटर दूर खड़ा करना होगा। 5 से 12 सितंबर तक नामांकन भरे जाएंगे, इसके बाद 13 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 5 अक्टूबर को चुनाव के लिए वोटिंग होंगी और 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। विधानसभा चुनाव के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र में रिटर्निग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, अधिकारियों के नामांकन संबंधित विधानसभा क्षेत्र में ही होंगे। सुबह 11 से शुरू होकर दोपहर 3 तक नामांकन चलेगा। नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रत्याशी समेत कुल पांच लोगों को ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में जाने की अनुमति होगी। उमीदवारों के साथ काफि़ले वाली गाडिय़ों को लेकर आने वाले लोगों को बैरिकेड के पास ही रोक दिया जाएगा। सिफऱ् एक गाड़ी को परमिशन मिलेगी, जिसमें उम्मीदवार सहित पांच लोग होंगे।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर