
बलरामपुर, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला आबकारी अधिकारी ने आज मंगलवार को बताया है कि रायपुर कार्यालय आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 के लिए जिले में संचालित देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के अनुज्ञप्त परिसर से संलग्न अहातों हेतु अनुज्ञप्तियों का ऑनलाइन पद्धति से निविदा के माध्यम से व्यवस्थापन किया जाना है।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग के वेबसाईट एक्साइज डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन के रीसेंट पोस्ट में तथा राज्य शासन के वेबसाईट सीजी स्टेट डॉट जीओवी डॉट ईन के सूचना निर्देशिका एवं लिंक सीजी स्टेट डॉट जीओवी डॉट इन/टेंडर्स में उपलब्ध है। ऑनलाइन पद्धति से निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। 15 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय समिति द्वारा ऑनलाईन माध्यम से कार्यालय कलेक्टर के एनआईसी कक्ष में अनुज्ञप्तिधारी का चयन किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज से संपर्क किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
