जयपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण में आगंतुकों और आमजन की सुविधा के लिए ऑफलाइन पास के साथ-साथ ऑनलाइन विजिटिंग पास की सुविधा भी आगामी सप्ताह से प्रारंभ की जाएगी। इससे आमजन अपने महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जेडीए में आसानी से प्रवेश ले सकेंगे।
जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि इस नई व्यवस्था के तहत आगंतुक बिना जेडीए कार्यालय आए, अपने घर या कार्यालय से ही जेडीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पास बनवा सकते हैं। आवेदकों को केवल कुछ साधारण जानकारियां उपलब्ध करवानी होंगी। इसके बाद वैरिफिकेशन के लिए ओटीपी प्राप्त होगा और सफल वैरिफिकेशन के बाद पास बनने संबंधी संदेश आवेदक के मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, जिसमें एक लिंक भी होगा, जिस पर सिंगल क्लिक करके पास डाउनलोड किया जा सकेगा। यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन पास बनवाने में असमर्थ है या बिना ऑनलाइन पास बनाए जेडीए कार्यालय पहुंच चुका है, तो वह नागरिक सेवा केंद्र और पार्किंग बिल्डिंग में स्थित जन सुनवाई पंजीकरण केंद्र में भी पास बनवा सकता है। कार्यालय में पास बनाने का समय प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक रहेगा। इस नई व्यवस्था से जेडीए में आमजन के लिए प्रवेश प्रक्रिया को सुगम बनाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश