प्रधानाचार्य 14 तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
मीरजापुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए मीरजापुर में 107 परीक्षा केंद्रों का आनलाइन निर्धारण किया गया है। परीक्षा केंद्रों को लेकर प्रधानाचार्य 14 तक विसंगति, आपत्ति अथवा शिकायत दर्ज करा सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तैयारियों चल रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए केंद्रों का आनलाइन निर्धारण किया जा रहा है।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार दीक्षित ने बताया कि आनलाइन चयनित 107 केंद्र निर्धारण सूची परीक्षण के लिए भेजा गया है। सभी प्रधानाचार्य परीक्षा केंद्र में विसंगति, आपत्ति, शिकायत होने पर पोर्टल अथवा मेल पर 14 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी प्रकार की आपत्ति व प्रत्यावेदन किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा