नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनज़र अपने सभी स्कूलों एवं सेंटर में ऑनलाइन क्लासेज आयोजित करने का निर्णय लिया है। इससे पहले आज जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने सभी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित करने के घोषणा की थी।
आईपी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ कमल पाठक ने बताया कि थ्योरी की सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं अपने निर्धारित शेडयूल के अनुसार ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में विस्तृत नोटिफिकेशन शीघ्र ही जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छात्र हित में यह फ़ैसला लिया गया है क्योंकि छात्रों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार