HimachalPradesh

हिमाचल में पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृहों की होगी ऑनलाइन बुकिंग, आदेश जारी

अधिसूचना

शिमला, 5 मई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अंतर्गत आने वाले सभी विश्राम गृहों को आम जनता के लिए ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।

शासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के सभी विश्राम गृहों में एक-एक वीआईपी कक्ष को छोड़कर शेष सभी कमरे अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आम लोगों के लिए बुक किए जा सकेंगे। यह निर्णय जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित हो सके।

सरकार के इस आदेश के अनुसार बुकिंग के समय कुल भुगतान राशि का 50 प्रतिशत अग्रिम रूप से ऑनलाइन जमा कराना अनिवार्य होगा। बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी और भुगतान के तुरंत बाद आरक्षण की पुष्टि हो जाएगी।

लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. अभिषेक जैन द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था तुरंत प्रभाव से लागू मानी जाएगी। इसका उद्देश्य सरकारी सुविधाओं को आम लोगों की पहुंच में लाना और बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करना है।

दरअसल अब तक विश्राम गृहों में बुकिंग की प्रक्रिया काफी हद तक ऑफलाइन और विभागीय अनुशंसा पर निर्भर हुआ करती थी। इससे आम जनता को कम ही अवसर मिलते थे। लेकिन ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू होने से किसी भी नागरिक को पारदर्शी तरीके से आरक्षण पाने का अवसर मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top