CRIME

आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा, सात करोड़ का हिसाब पकड़ा, दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन थाना पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने के मामले में गिरफ्तार किए आरोपित।

चित्तौड़गढ़, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले की कपासन थाना पुलिस एवं साइबर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनकी और से उपयोग में किए जा रहे मोबाइल, लैपटॉप सहित कई अन्य उपकरण जब्त किए है। इसके अलावा मौके पर मिले सात रजिस्टर में सात करोड़ का सट्टा खिलाने का हिसाब पकड़ा है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि इन दिनों आईपीएल क्रिकेट मैच चल रहे हैं। इसमें क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों तथा साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर नजर रखी जा रही है। इसमें सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार रात को रेलवे स्टेशन कपासन के पास रहने वाले ऋषि उर्फ काली पुत्र संतोष कुमार बारेगामा के मकान पर छापा मारा। यहां ऋषि उर्फ कालू बारेगामा व जाशमा निवासी शौकिन पुत्र बालूराम जाट मिले। यह दोनों आईपीएल क्रिकेट मैच पर बालमुकुंद ईनाणी, जीवन वैष्णव, इकबाल टोपी की बालाजी01बीबी ऐप की मास्टर आईडी से क्लाइंट आईडी पासवर्ड बना कर ग्राहकों को आईडी पासवर्ड देकर स्वयं की क्लाइंट आईडी व मोबाइल में ऐप पर लाइव मैच पर सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने मौके पर तलाशी ली तो 16 एंड्रॉयड मोबाइल, एक लैपटॉप, एक क्यूआर कोड स्कैनर मशीन, सात रजिस्टर, तीन चैक बुक, चार एटीएम कार्ड जब्त किए। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पकड़े सात रजिस्टर की जांच की तो उसमें सात करोड़ रुपये के सट्टा खिलाने का रिकॉर्ड मिला है। मामले में अग्रिम अनुसंधान चंदेरिया थानाधिकारी सुनीता गुर्जर की और से किया जा रहा है। पुलिस ने आरंभिक अनुसंधान में ऑनलाइन सट्टे का मास्टर माइंड बालमुकंद उर्फ बुद्धिप्रकाश ईनाणी, जीवन वैष्णव व इकबाल उर्फ इकबाल टोपी को माना है। इधर, पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि वर्तमान में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर लुभावने मैसेज, ऑनलाइन सट्टा से दूर रहे। स्वयं का बैंक खाता उपयोग के लिए दूसरों को नहीं दें। किसी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top