HimachalPradesh

10वीं और जमा दो की छात्रवृत्ति के लिए 28 फरवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

धर्मशाला, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2024 में जमा दो कक्षा परीक्षा के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के 100-100 व 10वीं कक्षा की परीक्षा के 400 मेधावी छात्रों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृति हेतु ऑनलाइन आवदेन करने लिए योग्यता सूची सहमति पत्र बिल प्रपत्र बोर्ड की वेबसाईट www.hpbose.org में उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि सूची में दर्शाये गए परीक्षार्थी ऑनलाइन आवदेन/बिल प्रपत्र की हार्ड कॉपीज बोर्ड की वैबसाईट से डाऊनलोड कर अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्या/संस्था के मुखिया से सत्यापित करवाकर मूल रूप से पंजीकृत डाक के माध्यम से सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के पते पर अंतिम तिथि से दस दिनों के भीतर बोर्ड कार्यालय में पंहुचाना सुनिशचित करेंगे। ऑनलाइन आवदेन करने की तिथि 28 जनवरी से 28 फरवरी निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त आवदेनों पर विचार नहीं किया जायेगा। जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बधित परीक्षार्थी व प्रधानाचार्य का होगा।

उन्होंने कहा कि सम्बन्धित संस्थानों के प्रधानाधार्य यह भी सुनिश्चित करेंगें कि नियमानुसार मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप, एससी/एसटी/बैकवर्ड क्लासेज के लिए आरक्षित छात्रवृति को छोड़कर कर अन्य परीक्षार्थियों को केवल एक ही विभाग/संस्था से छात्रवृति देय होगी। जिसके लिए सभी तथ्यों की जांच सम्बधित प्रधानाचार्य को छात्रों के सहमति पत्र/बिल प्रपत्र सत्यापित करने से पहले करनी होगी, ताकि छात्रवृत्ति एक ही विभाग/संस्था से प्रदान की जा सके। यदि परीक्षार्थी ने बोर्ड छात्रवृत्ति के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग से छात्रवृति के लिए आवेदन किया है तो उसका विवरण हार्ड कॉपी में भी अवश्य दर्शाए। भुगतान हेतु परीक्षार्थी की बैंक खाते व आधार कार्ड की सत्यापित छायाप्रति हार्ड कॉपी के साथ अवश्य करनी होगी।

उन्होंने बताया कि पात्रता आधार पर जमा दो कक्षा के साइंस ग्रुप के 100 तथा आर्ट्स व कॉमर्स के 100 तथा दसवीं कक्षा के 400 पात्र मेधावी छात्रों को ही छात्रवृति प्रदान की जायेगी। जिसका चयन नियमानुसार तैयार फाइनल मेरिट लिस्ट पर निर्भर होगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top