गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय करवा रहा कोर्स, दोनों कोर्सों में होंगी
60-60 सीटें
हिसार, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषाएं विभाग द्वारा शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्मन
एवं शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
शुरू है। दोनों कोर्सों में 60-60 सीटें हैं और 20 दिसंबर से शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया
आगामी 7 जनवरी तक जारी रहेगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार को कहा कि इन
कोर्सों का उद्देश्य विद्यार्थियों को विदेशी भाषाओं में प्रवीणता प्रदान करना और उन्हें
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार व शिक्षा के नए अवसर प्रदान करना है। वर्तमान वैश्विक
युग में नई भाषाएं सीखना व्यक्तिगत और पेशेवर विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया
है। नई भाषाएं सीखने से न केवल करियर के नए अवसर मिलते हैं, बल्कि ये विद्यार्थियों
की सांस्कृतिक समझ और सोचने की क्षमता को भी बढ़ाती हैं।
कोर्स कोर्डिनेटर्स डा. जयदेव बिश्नोई व डा. साक्षी जैन ने बताया कि दोनों
ही कोर्सों में 60-60 सीटें हैं। इन कोर्सों में दाखिले के लिए 7 जनवरी 2025 दोपहर
दो बजे तक आवेदन किया जा सकता है। इन कोर्सों की अवधि तीन महीने की होगी। कक्षाएं सायंकालीन
व सप्ताह के अंत पर लगेंगी। इसलिए सभी नियमित विद्यार्थी एवं नौकरीपेशा लोग भी ये कोर्स
कर सकेंगे। फ्रेंच व जर्मन भाषा में दक्षता विद्यार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों
और शोध संस्थानों में काम करने के द्वार भी खोल सकती है। इन भाषाओं को सीखने से न केवल
विद्यार्थियों का व्यक्तिगत विकास होगा, बल्कि उन्हें दुनिया के विभिन्न हिस्सों से
जुड़ने का मौका भी मिलेगा। सफल विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएंगे। विस्तृत
जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर सपंर्क
कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर