
-मुख्यमंत्री ज्ञानसेतु मैरिट स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत लगभग 30 हजार बच्चों को 16 करोड़ रुपए से अधिक की स्कॉलरशिप राशि का भुगतान किया जाएगा
गांधीनगर, 05 मई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के राज्य परीक्षा बोर्ड द्वारा हर वर्ष समग्र राज्य में कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) में इस वर्ष सफलता प्राप्त करने वाले 20 हजार से अधिक बच्चों के 115 निवासी विद्यालयों में प्रवेश की ऑनलाइन आवंटन प्रक्रिया संपन्न की।
शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा विकसित कॉमन पोर्टल के माध्यम से इस कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में उत्तीर्ण होकर मैरिट में समाविष्ट हुए विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं में प्रवेश का अवसर प्रदान किया जाता है। राज्य परीक्षा बोर्ड द्वारा इस वर्ष 22 मार्च को समग्र राज्य में कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस सीईटी में सफलता प्राप्त करने वाले कक्षा 5 के विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन स्कॉलरशिप तथा निवासी विद्यालय का आवंटन किया।
इस आवंटन अंतर्गत मुख्यमंत्री के हाथों 42 ज्ञानशक्ति रेजीडेंशियल स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस में 12450, 13 स्वामी विवेकानंद ट्राइबल ज्ञानशक्ति रेजीडेंशियल स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस में 3900, 10 रक्षाशक्ति स्कूल में 700 तथा 2 सैनिक स्कूल सहित 50 एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूल्स (ईएमआरएस) में 3020 विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए आवंटन किया गया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हाथों से इस आवंटन के साथ ही मुख्यमंत्री ज्ञानसेतु स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत 14,595 छात्रों और 15,405 छात्राओं सहित कुल 30 हजार विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से 16 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के भुगतान की प्रक्रिया भी की गई। मुख्यमंत्री ज्ञानसेतु स्कॉलरशिप योजना राज्य के सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थियों को कक्षा 6 से 12 तक श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त कराने के उद्देश्य से प्रदान की जाती है। इसके लिए जरूरी परीक्षा में उम्मीदवारी प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए कुल 50070 सीटों के लिए विद्यार्थियों को निवासी शाला अथवा छात्रवृत्तियों के ऑनलाइन आवंटन किए जाने के अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेरभाई डिंडोर, शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पानसेरिया समेत मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार डॉ. हसमुख अढिया, आदिवासी विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव जे. पी. गुप्ता, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव मुकेश कुमार, समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक रंजीत कुमार एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
