Uttrakhand

ओएनजीसी ने स्कूली बच्चों को उपहार किए वितरित

ओएनजीसी द्वारा वितरित की गई सामग्री

हरिद्वार, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) देहरादून द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत जनजातीय गौरव पर्व का आयोजन किया गया। इस पहल के अंतर्गत स्थानीय विद्यालयों के बच्चों को आवश्यक शैक्षणिक व दैनिक उपयोग की सामग्री प्रदान की गई। सभी बच्चों को स्कूल बैग, स्टील टिफिन, छाता, स्टेशनरी एवं जूते वितरित किए गए। इन उपहारों को पाकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह और खुशी देखने को मिली।

विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों ने ओएनजीसी देहरादून द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। विद्यालय के एक शिक्षक ने कहा कि यह उपहार बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी शिक्षा को सुगम बनाने में मदद करेगा। ह

संस्था की निदेशक प्रगति सडाना ने बताया कि जनजातीय गौरव वर्ष अंतर्गत यह कार्यक्रम किया गया एवं भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम इस विद्यालय में होते रहेंगे। कार्यक्रम में आश्रम पद्धति विद्यालय, लालढांग, हरिद्वार की प्रधानाचार्य कुमारी गरिमा मिश्रा, सहायक अध्यापक विभूति शंकर, सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार, कुमारी रेखा रानी, मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन के निदेशक पी.सी. पंवार, प्रगति सडाना एवं रवीश पवार मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top