Maharashtra

पुणे में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, एक युवक घायल

पुणे में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, एक युवक घायल

मुंबई, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुणे जिले के कोरेगांव में स्थित इनामदार बस्ती में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो लोगों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए। इस घटना में घायल युवक को तत्काल लोनी कालभोर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही उरली कंचन पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार पुणे के हवेली में रिंग रोड की जमीन में निवेश किए गए पैसे को लेकर बापू शितोले और कालूराम गोते के बीच विवाद चल रहा था। इसी वजह से शनिवार को बापू शितोले अपने मित्र के साथ पैसे की मांग करने के लिए कालूराम गोते के घर गए थे। इन दोनों के बीच बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और बापू शितोले ने अपनी पिस्तौल से कालूराम पर कई राउंड फायरिंग कर दिया। इसके बाद बापू शितोले फरार हो गया। इस घटना में घायल कालूराम का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। उरुली कंचन पुलिस स्टेशन की टीम दोनों आरोपितों को सरगर्मी से ढूंढ रही है।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top