Bihar

अनियंत्रित ऑटो के पलटने से एक महिला की मौत, तीन घायल

घायल को अस्पताल ले जाते लोग

भागलपुर, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के खानपुर के समीप एनएच 80 पर बुधवार को माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक महिला श्रद्धालु फूलन देवी की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ओलापुर गांव से ऑटो पर लगभग 10 लोग गंगा स्नान करने के लिए बटेश्वर गंगा घाट जा रहे थे। रास्ते में खानपुर एनएच 80 के पास ऑटो अनियंत्रित हो गई और पलट गई, जिसमें फूलन देवी नामक महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं तीन श्रद्धालु घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पीरपैंती रेफलर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पीरपैंती थाना के दरोगा राहुल कुमार और बिंदेश्वरी यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया एवं मृतक महिला फूलन देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top