Chhattisgarh

एसी ब्लास्ट में भाजपा नेता के भाई सहित एक महिला की मौत

हादसे में मारी गई महिला मशरत और आरिफ मंजूर खान

रायपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के देवेंद्र नगर क्षेत्र में शनिवार रात एक बिल्डिंग में एसी फटने के बाद आग लगने से कारोबारी और भाजपा नेता के भाई सहित दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान महिला मशरत खान (26 वर्ष ) और आरिफ मंजूर खान (48 वर्ष ) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पहुंचे फायरकर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। आरिफ मंजूर खान भाजपा नेता के भाई बताए जा रहे हैं। मशरत खान उनकी सहकर्मी बताई गई है।

हादसे में जान गवाने वाले आरिफ मंजूर खान इवेंट ऑर्गेनाइजर थे। आरिफ के बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं।

सीएसपी सिविल लाइन अजय कुमार ने बताया कि, दफ्तर सेकेंड फ्लोर पर है। इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तत्काल पुलिस कर्मियों, एक दमकल गाड़ी और एक एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा है। मृतकों की पहचान आरिफ मंजूर खान और मशरत खान के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि दो अन्य को घायल अवस्था में बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top