Uttar Pradesh

आंबेडकर पर बयान के खिलाफ माले का एक सप्ताह का आंदोलन

साकेंतिक फोटो

लखनऊ, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाकपा (माले) गृह मंत्री अमित शाह के भीम राव आंबेडकर पर बयान के खिलाफ 21 से 26 दिसंबर तक राज्यव्यापी विरोध सप्ताह मनाएगी। इस दौरान पार्टी जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक धरना, प्रदर्शन व मार्च निकालेगी।राज्य सचिव सुधाकर यादव ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि गृहमंत्री, मोदी सरकार व भाजपा ने संविधान और डॉ. आंबेडकर की विरासत का अपमान किया है। गृहमंत्री के वक्तव्य से संविधान-विरोधी सोच रखने वाली मोदी सरकार का पर्दाफाश हो चुका है। डॉ. आंबेडकर का अपमान करने वालों ने करोड़ों-करोड़ देशवासियों को ठेस पहुंचाई है। ऐसे लोगों को सत्ता में रहने का हक नहीं है। राज्य सचिव ने कहा कि अंबेडकर के अपमान और संविधान पर हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top